सीबीआई ने 3.81 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया

CBI
प्रतिरूप फोटो
ANI

सूचना के आधार पर सीबीआई ने एक म्यूल खाता धारक (धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल किया गया बैंक खाता), अज्ञात साइबर ठगों, बैंक अधिकारियों और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक ही दिन में ऑनलाइन धोखाधड़ी के जरिए 3.81 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने सुधीर भास्कर पलांडे और एजेंट यश ठाकुर तथा शौर्य सुनील कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सीबीआई ने एक म्यूल खाता धारक (धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल किया गया बैंक खाता), अज्ञात साइबर ठगों, बैंक अधिकारियों और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

आरोप है कि इन्होंने दो जुलाई को विभिन्न लोगों से 3.81 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। यह रकम म्यूल अकाउंट के ज़रिए निकाल ली गई थी। म्यूल खाता वह बैंक खाता होता है जिसे साइबर अपराधी पैसे के अवैध लेन-देन के लिए इस्तेमाल करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़