CBI चीफ प्रवीण सूद को मिला एक साल का एक्टेंशन, कार्यकाल मई 2026 तक बढ़ा

CBI Chief Praveen Sood
ANI
अभिनय आकाश । May 7 2025 5:59PM

कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी सूद ने कर्नाटक में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में कार्य करने के बाद 25 मई, 2023 को सीबीआई प्रमुख का पदभार संभाला।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक प्रवीण सूद को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है, जिससे उनका कार्यकाल मूल दो साल के कार्यकाल से आगे बढ़ गया है, जो 24 मई, 2025 को समाप्त होने वाला था। अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय चयन समिति की बैठक के दौरान लिया गया, जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सदस्य थे। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने समिति की सिफारिशों के आधार पर विस्तार को मंजूरी दी। 

इसे भी पढ़ें: CBI अदालत ने अवैध खनन मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री समेत तीन को दोषी ठहराया, 14 साल बाद आया फैसला

कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी सूद ने कर्नाटक में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में कार्य करने के बाद 25 मई, 2023 को सीबीआई प्रमुख का पदभार संभाला। 1964 में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में जन्मे सूद 22 साल की उम्र में आईपीएस में शामिल हुए, उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक किया। उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बेंगलुरु और न्यूयॉर्क में सिरैक्यूज़ विश्वविद्यालय में मैक्सवेल स्कूल ऑफ़ सिटीजनशिप एंड पब्लिक अफेयर्स से स्नातकोत्तर उपाधियाँ भी प्राप्त की हैं। 

इसे भी पढ़ें: प्रवीण सूद को मिल सकता है एक्सटेंशन, राहुल गांधी ने दिया डिसेंट नोट

पुलिसिंग के लिए अपने तकनीक-संचालित दृष्टिकोण के लिए जाने जाने वाले सूद ने अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय प्रभावों वाली कई हाई-प्रोफाइल जांचों की देखरेख की है। उन्होंने कर्नाटक में अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (CCTNS) और इंटरऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (ICJS) को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़