शराब घोटाले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, सिसोदिया का नाम नहीं, AAP बोली- सत्यमेव जयते

Manish Sisodia
ANI
अंकित सिंह । Nov 25 2022 4:05PM

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने अपने बयान में कहा कि सीबीआई की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इतिहास में यहां पहली बार हो रहा है कि जिसे नंबर वन आरोपी बनाया गया उसका नाम चार्जशीट में नहीं है।

दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई की जांच लगातार जारी है। आज सीबीआई की ओर से एक चार्जशीट दाखिल की गई है। इस चार्जशीट में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। सीबीआई की चार्जशीट में विजय नायक, अभिषेक और पांच अन्य लोगों के नाम है। सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ अपना पहला आरोपपत्र दाखिल किया है। मनीष सिसोदिया का नाम नहीं होने को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी जीत बताई है। आम आदमी पार्टी ने साफ तौर पर कहा है सत्यमेव जयते। 

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने अपने बयान में कहा कि सीबीआई की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इतिहास में यहां पहली बार हो रहा है कि जिसे नंबर वन आरोपी बनाया गया उसका नाम चार्जशीट में नहीं है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने गरीब के बच्चों को डॉक्टर इंजीनियर बनाया, उस व्यक्ति को भाजपा ने 6 महीने तक गालियां दी है। यह दिल्ली के लोगों की जीत है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़