नारद स्टिंग मामले में CBI ने TMC सांसद से की पूछताछ

cbi-questioned-tmc-mp-in-narada-sting-case
[email protected] । Aug 28 2019 5:33PM

सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के 12 शीर्ष नेताओं तथा एक आईपीएस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। नेताओं में सांसद और पश्चिम बंगाल के मंत्री भी शामिल थे।

नयी दिल्ली। सीबीआई नारद स्टिंग मामले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य के डी सिंह से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस स्टिंग में कुछ लोग पैसे लेते दिख रहे हैं जिनकी शक्ल पार्टी नेताओं जैसी प्रतीत होती है। उन्होंने बताया कि सिंह सुबह एजेंसी मुख्यालय पहुंचे और उनसे पूछताछ चल रही है। एजेंसी ने नारद न्यूज के संपादक मैथ्यू सैमुअल्स को भी बुलाया जिन्होंने रिकार्डिंग मुहैया करायी थी। इसमें पश्चिम बंगाल सरकार के वरिष्ठ नौकरशाहों और नेताओं को कथित तौर पर पैसे लेते हुए दिखाया गया है। दावा किया गया है कि स्टिंग ऑपरेशन 2014 में किया गया था।

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी का आरोप, घाटी की आवाज को कुचलने के लिए हो रहा क्रूर ताकत का इस्तेमाल

सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के 12 शीर्ष नेताओं तथा एक आईपीएस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। नेताओं में सांसद और पश्चिम बंगाल के मंत्री भी शामिल थे। इस सिलसिले में रिश्वत और आपराधिक कदाचार से निपटने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।इन अपराधों के लिए अधिकतम सजा पांच से सात साल तक का कारावास है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़