ममता बनर्जी का आरोप, घाटी की आवाज को कुचलने के लिए हो रहा क्रूर ताकत का इस्तेमाल

mamta-banerjee-s-allegation-use-of-brutal-force-to-crush-valley-voices
[email protected] । Aug 28 2019 3:51PM

ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि देश के महत्वपूर्ण संस्थानों की अगुवाई सेवानिवृत नौकरशाह कर रहे हैं जो बस सरकार की ‘हां में हां’ मिला रहे हैं।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर कश्मीर घाटी में अंसतोष की आवाज को कुचलने के लिए क्रूर ताकत का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। बनर्जी ने यह भी कहा कि देश के महत्वपूर्ण संस्थानों की अगुवाई सेवानिवृत नौकरशाह कर रहे हैं जो बस सरकार की ‘हां में हां’ मिला रहे हैं।

उन्होंने यहां विद्यार्थियों की एक रैली में कहा, ‘‘ कश्मीर में क्या चल रहा है? सरकार घाटी में असंतोष की सभी आवाजों को कुचलने के लिए क्रूर ताकत का इस्तेमाल कर रही है।’’ उन्होंने केंद्र को सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी और कहा कि वह ‘‘ भाजपा के सामने नहीं झुकेंगी।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ सभी संस्थानों की कमान सेवानिवृत नौकरशाहों के हाथों में है जिनकी कोई जवाबदेही नहीं है। वे बस सरकार की ‘हां में हां’ मिला रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: भाजपा चाहे तो मुझे जेल में डाल दे, मैं झुकने वाली नहीं हूं: ममता बनर्जी

उन्होंने कहा कि देश शासन की राष्ट्रपति प्रणाली की ओर बढ़ता जा रहा है और लोकतंत्र के लिए कोई स्थान नहीं होगा। बनर्जी ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं को या तो धमकी दे रही है या पैसे से उन्हें खरीद ले रही है। अब वह बंगाल के पीछे पड़ी है क्योंकि हम उसकी नीतियों और विभाजनकारी राजनीति का विरोध कर रहे हैं।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़