FIR में टॉप पर सिसोदिया, जब्त हुआ मोबाइल फोन और कंप्यूटर, कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग

Manish Sisodia
ANI Image

सीबीआई ने 14 घंटे की छापेमारी के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का मोबाइल फोन और कंप्यूटर जब्त कर लिया। इसके अतिरिक्त कुछ फाइलों को भी जांच अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। सीबीआई की छापेमारी के बाद मनीष सिसोदिया ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।

दिल्ली की आबकारी नीति मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई ने 14 घंटे तक छापेमारी की। सीबीआई ने आबकारी नीति 2021-22 को तैयार करने और इसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार पर अपनी एफआईआर में दावा किया कि मनीष सिसोदिया के एक सहयोगी द्वारा संचालित कंपनी को एक शराब कारोबारी ने कथित तौर पर एक करोड़ रुपए का भुगतान किया।

इसे भी पढ़ें: सिसोदिया के घर पर CBI की छापेमारी के बाद दिल्ली सरकार ने 12 IAS अधिकारियों का तबादला किया 

सिसोदिया का मोबाइल फोन जब्त

सीबीआई ने 14 घंटे की छापेमारी के बाद मनीष सिसोदिया का मोबाइल फोन और कंप्यूटर जब्त कर लिया। इसके अतिरिक्त कुछ फाइलों को भी जांच अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। सीबीआई की छापेमारी के बाद मनीष सिसोदिया ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सुबह सीबीआई की टीम पहुंची और पूरे घर की तलाशी ली। मेरे परिवार और मैंने उन्हें पूरा सहयोग दिया। उन्होंने मेरा कंप्यूटर और मोबाइल फोन जब्त कर लिया। वे कुछ फाइल भी ले गए हैं।

मुझे तोड़ न सकेंगी साज़िशें

सीबीआई कार्रवाई को लेकर मनीष सिसोदिया केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि मुझे तुम्हारी साज़िशें तोड़ न सकेंगी। मैंने दिल्ली के लाखों बच्चों के लिए ये स्कूल बनाए है, लाखों बच्चों की ज़िंदगी में आई मुस्कान मेरी ताक़त है। तुम्हारा इरादा मुझे तोड़ने का है। मेरा इरादा तो ये हैं…

उन्होंने कहा कि ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं। इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें। हम दोनों के ऊपर झूठे आरोप हैं। कोर्ट में सच सामने आ जाएगा।

FIR में मनीष सिसोदिया टॉप पर

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में आबकारी अधिकारियों, शराब कंपनी के अधिकारियों, डीलरों के साथ-साथ अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों के नाम दर्ज हैं। जिसमें मनीष सिसोदिया के अलावा तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण, तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त आनंद कुमार तिवारी, सहायक आबकारी आयुक्त पंकज भटनागर, नौ व्यवसायी और दो कंपनियां शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: NYT में दिल्ली शिक्षा मॉडल पर आलेख को लेकर मचा घमासान, अमेरिकी अखबार ने कही यह अहम बात 

कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग

भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। कांग्रेस ने मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में पार्टी प्रदर्शन करने वाली है, जिसका मुख्य लक्ष्य मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग है। इस दौरान कांग्रेस दफ्तर से लेकर आम आदमी पार्टी दफ्तर तक प्रदर्शन होने वाला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़