जम्मू में आतंकी हमले का CCTV फुटेज आया सामने, आतंकियों ने कैसे CISF की बस पर किया था हमला

CCTV footage
ANI
अभिनय आकाश । Apr 23 2022 1:44PM

सीसीटीवी फुटेज में सबसे पहले एक मोटर साइकिल आता हुआ नजर आता है। जो बैरिकेड से आगे बढ़कर सड़क के एक ओर रुक जाता है। कुछ ही सेकेंड के उपरांत जैसे ही सीआईएसएफ जवानों को लेकर सीआईएसएफ की बस बैरिकेड के समीप पहुंचती है तो उस पर अचानक से आतंकी हमला कर देते हैं।

जम्मू कश्मीर में 24 अप्रैल यानी रविवार के दिन धारा 370 के खात्मे के बाद पहली बार केंद्र शासित प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं। लेकिन ये बात पाकिस्तान और उनके पालतू आतंकियों को बर्दाश्त नहीं हो रही। अहले जिनकी आतंकी साजिश को सुरक्षा बलों ने बीते दिनों नाकाम कर दिया। लेकिन अब जम्मू के सुंजुंवा में सीआईएसएफ की टीम पर हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें साफतौर पर नजर आ रहा है कि शुक्रवार की सुबह आतंकियों ने कैसे बस पर ग्रेनेड से हमला किया। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू में CISF के काफिले पर आतंकी हमला, दो आत्मघाती हमलावर ढेर

सीसीटीवी फुटेज में सबसे पहले एक मोटर साइकिल आता हुआ नजर आता है। जो बैरिकेड से आगे बढ़कर सड़क के एक ओर रुक जाता है। कुछ ही सेकेंड के उपरांत जैसे ही सीआईएसएफ जवानों को लेकर सीआईएसएफ की बस बैरिकेड के समीप पहुंचती है तो उस पर अचानक से आतंकी हमला कर देते हैं। 

इसे भी पढ़ें: 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर जाएंगे पीएम मोदी, अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहला अधिकारिक दौरा

सुबह सुंजुंवा इलाके में सीआईएसएफ के एक बस पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी थी। ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में सीआईएसएफ के एएसआई  शहीद हो गए और एक जवान घायल हो गया। घटना के बाद दोनों आतंकवादी भागने में कामयाब हो गए। लेकिन कुछ ही मिनटों में दोनों आतंकियों को सुंजुंवा इलाके में सुरक्षाबलों ने घेर लिया। मुठभेड़ शुरू हुई और फिर दोनों आतंकियों को मार गिराया गया। दोनों आतंकियों का संबंध जैश ए मोहम्मद से बताया जा रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़