मुकुल की फोन टैपिंग की शिकायत की जांच कर रहा है केन्द्र: राजनाथ

Center is scrutinizing Mukul''s phone tapping complaint: Rajnath
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा नेता मुकुल राय को उनकी इस शिकायत की जांच करके उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया कि पश्चिम बंगाल सरकार उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है।

नयी दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा नेता मुकुल राय को उनकी इस शिकायत की जांच करके उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया कि पश्चिम बंगाल सरकार उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है। पिछले महीने सिंह को लिखे पत्र में हाल में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए राय ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा उनके फोन काल्स को ‘‘गैरकानूनी तरीके से टैप’’ किया जा रहा है।

सिंह ने राय को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मुझे आपका तीन अक्तूबर 2017 तारीख का पत्र मिला जो राज्य प्रशासन द्वारा आपकी गतिविधियों की कथित निगरानी से संबंधित है। उचित कार्रवाई के लिए इस मामले की जांच की जा रही है।’’ राय को सिंह का जवाब प्राप्त हुआ। राय ने इस संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय में राज्य प्रशासन के खिलाफ एक मामला भी दर्ज कराया है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़