केंद्र की टीम महाराष्ट्र में फसल बर्बादी का आकलन करेगी : अमित शाह

center-s-team-will-assess-crop-waste-in-maharashtra-shah
[email protected] । Nov 1 2019 8:59AM

बयान में बताया गया कि केंद्र की यह प्रतिक्रिया राज्यपाल द्वारा शाह को बाढ़ के कारण फसलों को हुए नुकसान और हाल के हफ्तों मेंमहाराष्ट्र में हुई बेमौसम बरसात की जानकारी देने के बाद आई है।

मुंबई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में हुई बेमौसम बरसात के चलते फसलों को पहुंचे नुकसान के आकलन के लिए केंद्रीय टीम को महाराष्ट्र भेजा जाएगा। राजभवन की ओर से बृहस्पतिवार शाम को यहां जारी एक बयान के मुताबिक शाह ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को इसकी सूचना दी है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पूर्ण एकीकरण से सरदार पटेल का सपना पूरा हुआ: खट्टर

बयान में बताया गया कि केंद्र की यह प्रतिक्रिया राज्यपाल द्वारा शाह को बाढ़ के कारण फसलों को हुए नुकसान और हाल के हफ्तों मेंमहाराष्ट्र में हुई बेमौसम बरसात की जानकारी देने के बाद आई है।

इसे भी पढ़ें: आंतरिक सुरक्षा मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता : अमित शाह

इसी से जुड़े एक अन्य घटनाक्रम में, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने पार्टी प्रतिनिधिमंडल के साथ बृहस्पतिवार शाम कोश्यारी से मुलाकात की और बारिश के कारण प्रभावित हुए मछुआरों और किसानों को राहत देने में उनसे हस्तक्षेप का अनुरोध किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़