उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ में कोरोना के भयानक हालात की समीक्षा करेगी केंद्र सरकार

central

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण विभिन्न बैठकों में उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 संबंधी हालात की शुक्रवार को समीक्षा करेंगे। इससे पहले, केंद्र सरकार के इन दोनों शीर्ष अधिकारियों ने मध्य प्रदेश में हालात की समीक्षा की थी।

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण विभिन्न बैठकों में उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 संबंधी हालात की शुक्रवार को समीक्षा करेंगे। इससे पहले, केंद्र सरकार के इन दोनों शीर्ष अधिकारियों ने मध्य प्रदेश में हालात की समीक्षा की थी। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव अलग-अलग बैठकों में उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 संबंधी हालात की समीक्षा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ में एक हजार बेड वाले कोविड अस्पताल की स्थापना के निर्देश दिये

उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,439 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,66,360 हो गए है तथा 104 और लोगों की मौत होने के कारण कुल मृतक संख्या बढ़कर 9,480 हो गई।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोविड-19 के प्रबंधन के लिए मनीष सिसोदिया केंद्रीय अधिकारी नियुक्त

छत्तीसगढ़ में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 15,256 नए मामले सामने आए और राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,01,500 हो गई। राज्य में 135 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,442 हो गई। छत्तीसगढ़ में पिछले नौ दिन से संक्रमण के 10,000 से अधिक दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़