NRC तय समय सीमा में पूरा करने के लिए केंद्र प्रतिबद्ध: राजनाथ

centre-committed-to-complete-nrc-within-stipulated-time-says-rajnath-singh
[email protected] । Feb 5 2019 8:32PM

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय असम के नागरिकों की सूची, राष्ट्रीय नागरिकता पंजी को निष्पक्षता के साथ पूरी करना चाहता है और इसके लिये राज्य सरकार को कोष समेत सभी आवश्यक सहायता मुहैया कराई जा रही है।

नयी दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि सरकार असम में राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) की प्रक्रिया तय समय में पूरा करने के लिये प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करेगी कि कोई विदेश इसमें शामिल न हो और कोई भी भारतीय नागरिक छूटे नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि गृह मंत्रालय असम के नागरिकों की सूची, राष्ट्रीय नागरिकता पंजी को निष्पक्षता के साथ पूरी करना चाहता है और इसके लिये राज्य सरकार को कोष समेत सभी आवश्यक सहायता मुहैया कराई जा रही है।

इसे भी पढ़ें : कोलकाता की घटना को राजनाथ सिंह ने बताया संघीय राजनीतिक ढांचे पर खतरा

उन्होंने यहां पीटीआई- बताया कि हमारी सरकार एनआरसी अद्यतन का काम तय समय में पूरा करने के लिये प्रतिबद्ध है जिससे कोई विदेशी इसमें शामिल न हो तथा कोई भारतीय छूटा न रह जाए। उनका यह बयान उच्चतम न्यायालय की उस टिप्पणी के कुछ घंटों बाद आया है जिसमें उसने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि वह एनआरसी प्रक्रिया में सहयोग नहीं कर रही और ऐसा लगता है कि गृह मंत्रालय का पूरा प्रयास इस कवायद को बर्बाद करने पर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़