कावेरी संबंधी आग्रह पर केंद्र ने कोई कदम नहीं उठाया: पलानीस्वामी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 18 2018 8:18AM
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने आज कहा कि कावेरी नदी से पानी जारी कराने के उसके आग्रह पर केंद्र ने कुछ नहीं किया और इस संदर्भ में राज्य सरकार
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने आज कहा कि कावेरी नदी से पानी जारी कराने के उसके आग्रह पर केंद्र ने कुछ नहीं किया और इस संदर्भ में राज्य सरकार की ओर से अगले ‘एक या दो दिन’ में कदम उठाया जाएगा। पलानीस्वामी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कावेरी मुद्दे पर जल्द फैसले की बात कही है, लेकिन डेल्टा क्षेत्र के किसानों को उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त पानी नहीं है।
अन्नाद्रमुक संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन की 101वीं जयंती कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पलानीस्वामी ने संवाददाताओं से कहा कि पर्याप्त बारिश नहीं होने की वजह से किसानों को जरूरी पानी उपलब्ध नहीं कराया जा सकता। उन्होंने कहा, ‘पर्याप्त पानी की अनुपलब्धता को देखते हुए हमने केंद्र को पत्र लिखा था, लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया।’ पलानीस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को पत्र लिखा गया था। तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी जल विवाद है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़