SP के पक्ष में चंद्रशेखर ने किया प्रचार, बोले- नफरत फैला रही भाजपा, हम प्यार से देंगे जवाब

आजाद ने आरोप लगाया कि जाति धर्म देखकर बुलडोजर चलता है और दुष्कर्म जैसे मामलों में प्राथमिकी दर्ज नहीं होती है तथा कमजोर वर्ग के लोग देश में अपनी जान बचाते हुए घूम रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Mainpuri Bypoll: कार्यकर्ताओं से बोले शिवपाल यादव, 'छोटे नेताजी' के नाम से बुलाए जाएंगे अखिलेश
आजाद ने आरोप लगाया कि जाति धर्म देखकर बुलडोजर चलता है और दुष्कर्म जैसे मामलों में प्राथमिकी दर्ज नहीं होती है तथा कमजोर वर्ग के लोग देश में अपनी जान बचाते हुए घूम रहे हैं। उल्लेखनीय है कि घृणित भाषण मामले में आजम खान को दोषी करार दिए जाने और फिर विधायक के तौर पर अयोग्य घोषित किए जाने के बाद रामपुर सदर विधानसभा सीट खाली हुई थी। खान के करीबी असीम रजा को सपा ने इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, भाजपा ने आकाश सक्सेना को अपना उम्मीदवार बनाया है।
अन्य न्यूज़











