अगले तीन वर्षों में चन्नापटना और बेंगलुरु दक्षिण की सूरत बदल देंगे: डी के शिवकुमार

DK Shivakumar
ANI

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं किसी की आलोचना नहीं करना चाहता। निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने देवेगौड़ा, कुमारस्वामी और येदियुरप्पा को जवाब दे दिया है। आपका संदेश पूरे देश में गूंज रहा है।’’

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने रविवार को कहा कि कांग्रेस अगले तीन वर्षों में चन्नापटना और बेंगलुरु दक्षिण जिले की सूरत बदल देगी। उन्होंने चन्नापटना उपचुनाव में शानदार जीत हासिल करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को धन्यवाद देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘जिले ने चार विधायकों को चुनकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया है। हम विकास के साथ चन्नापटना और बेंगलुरु दक्षिण जिले की सूरत बदल देंगे।’’

शिवकुमार ने कहा, ‘‘यह ऋण चुकाने का कार्यक्रम है। हम आपके सहयोग के लिए आपका आभार व्यक्त करते हैं। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, क्योंकि उनके पैर में चोट लगी है।’’

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं किसी की आलोचना नहीं करना चाहता। निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने देवेगौड़ा, कुमारस्वामी और येदियुरप्पा को जवाब दे दिया है। आपका संदेश पूरे देश में गूंज रहा है।’’

शिवकुमार ने कहा कि वह अपने द्वारा किए गए वादों पर कायम रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने चुनाव से पहले ही आपसे वादा किया था कि यह निर्वाचन क्षेत्र मेरी जिम्मेदारी है। हम मिलकर बदलाव लाएंगे। हम अपने वादों पर हुई प्रगति की नियमित समीक्षा करेंगे।’’ अपने भाषण के दौरान कांग्रेस नेता डी. के. सुरेश ने कहा कि वह निर्वाचन क्षेत्र के चारों कांग्रेस विधायकों के कामकाज पर करीबी नजर रखेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़