'कांग्रेस का CM फेस कौन' सर्वे पर चन्नी ने बनाई बढ़त, सिद्धू का कट सकता है पत्ता

Charanjit Singh Channi
प्रतिरूप फोटो

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए फ़ोन के माध्यम से लोगों की राय ले रही है। पार्टी का लक्ष्य है कि अगले 3-4 दिनों में क़रीब डेढ़ करोड़ लोगों से राय दर्ज करायी जाए। ऐसे में पार्टी पंजाब से राज्यसभा और लोकसभा सांसदों से भी संपर्क कर रही है।

चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनावों के चलते सियासी घमासान मचा हुआ है इस बीच कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चेहरे के लिए एक सर्वे कराया था इस सर्वे में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बहुत आगे चल रहे हैं। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस सर्वे में पार्टी उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं और सांसदों की राय ली गई। ताकि नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर विवाद से बचा जा सके। 

इसे भी पढ़ें: सुनील जाखड़ का छलका दर्द, अमरिंदर के हटने के बाद 42 विधायक मुझे बनाना चाहते थे पंजाब का मुख्यमंत्री 

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए फ़ोन के माध्यम से लोगों की राय ले रही है। पार्टी का लक्ष्य है कि अगले 3-4 दिनों में क़रीब डेढ़ करोड़ लोगों से राय दर्ज करायी जाए। ऐसे में पार्टी पंजाब से राज्यसभा और लोकसभा सांसदों से भी संपर्क कर रही है, ताकि यह लोग मुख्यमंत्री चेहरे की दौड़ में शामिल दोनों नेताओं पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकें।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि पार्टी यह प्रयास इसलिए कर रही है ताकि मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की प्रक्रिया पारदर्शी हो और जो भी व्यक्ति सर्वे में पराजित हो वो परिणाम को स्वीकार करे। हालांकि चन्नी और सिद्धू ने राहुल गांधी को आश्वासन दिया है कि जिसे भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाएगा, उसकी दूसरा व्यक्ति सहायता करेगा। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब में जमकर ताल ठोक रहे नेता, एक-दूसरे को दे रहे हैं चुनौतियां 

इस दिन हो सकता है मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 6 फरवरी को पंजाब का दौरा करेंगे। ऐसे में राहुल गांधी कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम से पर्दा उठा सकते हैं। राहुल गांधी ने 27 जनवरी को पंजाब के अपने दौरे के दौरान ऐलान किया था कि कांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे के साथ उतरेगी और इस पर फैसला पार्टी कार्यकर्ताओं से सलाह के बाद लिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़