चेन्नई, कोयबंटूर और मदुरै चार दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री

Tamil Nadu Chief Minister

मरीज की मौत के बाद उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। शुक्रवार तड़के 70 वर्षीय महिला की मौत मदुरै में हो गई। वहीं आज कुल 114 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है जिसके बाद राज्य में इस वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 866 हो गई है।

चेन्नई। कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै को रविवार से चार दिनों के लिए पूरी तरह से बंद करने की घोषणा की है। राज्य में शुक्रवार को इस वायरस से दो लोगों की जान चली गई और 72 लोग संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,755 तक पहुंच गई है। वहीं दो लोगों की मौत के साथ ही अब तक राज्य में इस वायरस की वजह से 22 लोगों की जान जा चुकी है। बुलेटिन में बताया गया है कि कुल नए 72 मामलों में से 52 मामले चेन्नई के हैं और राजधानी में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 452 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल में भर्ती 67 वर्षीय पुरुष की मौत 22 अप्रैल को हो गई। उन्हें 14 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था। मरीज की मौत के बाद उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। शुक्रवार तड़के 70 वर्षीय महिला की मौत मदुरै में हो गई। वहीं आज कुल 114 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है जिसके बाद राज्य में इस वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 866 हो गई है। राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमण के 452 मामले चेन्नई से हैं। 

इसे भी पढ़ें: जहां संभव होगा, वहां आर्थिक कामों को शुरू करने की इजाजत जल्दी दी जाएगी: पीयूष गोयल

इसके बाद 141 मामले कोयंबटूर से, 110 मामले तिरुपुर से हैं। मदुरै और सालेम में क्रमश: 56 और 30 मामले हैं। सरकार ने घोषणा की है कि ये पांचों जिले 29 अप्रैल तक पूरी तरह से बंद रहेंगे। पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘ चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै के निगम इलाके 26 अप्रैल को सुबह छह बजे से लेकर 29 अप्रैल के रात नौ बजे तक पूरी तरह से बंद रहेंगे।’’ इसी तरह का बंद सालेम और तिरुपुर में भी लागू रहेगा। वहीं बाकी अन्य जिलों में मौजूदा बंद के नियम लागू रहेंगे। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़