Chhattisgarh: रायपुर में सरकारी कार्यालय में आग लगी

fire
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंचीं तथा एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि आग लगने का सटीक कारण अभी पता नहीं लगा है।

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के कार्यालय में शनिवार रात भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पेंशन बाड़ा क्षेत्र स्थित डीईओ कार्यालय में आग लगने की घटना रात नौ बजे के बाद हुई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंचीं तथा एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि आग लगने का सटीक कारण अभी पता नहीं लगा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़