मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी से,कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Shivraj and narendra modi
प्रतिरूप फोटो
सुयश भट्ट । Jun 16 2021 10:19AM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार ( 16 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री को प्रदेश में कोरोना के मौजूदा हालातों की जानकारी देने के साथ ही राजनैतिक विषयों पर उनसे चर्चा करेंगे।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार ( 16 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री बुधवार को दिल्ली रवाना होंगे। जहां उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात होगी।

बता दें कि शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री को प्रदेश में कोरोना के मौजूदा हालातों की जानकारी देने के साथ ही राजनैतिक विषयों पर उनसे चर्चा करेंगे। इसके साथ ही कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों की भी जानकारी प्रधानमंत्री को देंगे।

इसे भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में अनलॉक को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन,जिम और मॉल खोलने की मिली अनुमति

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात में मुख्यमंत्री उन्हें मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन की जानकारी देने के साथ ही तीसरी लहर से निपटने प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी देंगे।

वहीं कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रियों के साथ होने वाली मुलाकात को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि “जनता को जब जरूरत थी, तब केंद्र और राज्य सरकार चुनाव में लगी रही। अब मुलाकात का कोई मतलब नहीं है।”

इसे भी पढ़ें:मध्यप्रदेश सरकार का अहम फैसला, पाकिस्तानी नागरिकों का किया जाएंगा वैक्सीनेशन

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री अब चाहे मोदी से मिलें या राष्ट्रपति से या फिर ट्रंप से। अब कुछ नहीं होने वाला। साथ ही अरुण यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर शिवराज सरकार ठीक काम करती, तो इतनी बड़ी त्रासदी नहीं होती।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़