चीनी प्रतिनिधिमंडल ने की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात

chinese-delegation-meet-sonia-and-rahul-gandhi
[email protected] । Jun 7 2019 8:23AM

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई।

नयी दिल्ली। चीन के एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी से गुरुवार को यहां मुलाकात की तथा भारत-चीन संबंधों पर चर्चा की। चीन के इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सीपीसी केन्द्रीय समिति के पॉलिटिकल ब्यूरो के एक सदस्य कर रहे थे। यहां स्थित चीनी दूतावास के अधिकारी भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस के दोनों नेताओं से सोनिया गांधी के 10 जनपथ आवास पर मुलाकात की। 

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई। उन्होंने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है। सोमवार को असम के जोरहाट के पास से उड़ान भरने के बाद अरूणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना के एक एएन-32 विमान के लापता होने के मद्देनजर उनकी यह बैठक हुई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़