चिन्मयानंद मामले में सुप्रीम कोर्ट से लड़की ने कहा, मैं उत्तर प्रदेश नहीं जाना चाहती

chinmayanand-case-woman-tells-sc-she-wants-to-stay-in-delhi
[email protected] । Aug 30 2019 8:26PM

न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने खुली अदालत में सुनवाई में कहा कि महिला अपने माता-पिता के यहां आने तक दिल्ली में रहना चाहती है।

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार की शाम कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद लापता हुई और फिर राजस्थान में मिली कानून की छात्रा अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश नहीं जाना चाहती।न्यायाधीशों ने लड़की से बंद कमरे में बात की। इस लड़की को शीर्ष अदालत के निर्देश पर न्यायालय लाया गया।

इसे भी पढ़ें: चिन्मयानंद प्रकरण में लापता लड़की राजस्थान से बरामद हुई

न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने खुली अदालत में सुनवाई में कहा कि महिला अपने माता-पिता के यहां आने तक दिल्ली में रहना चाहती है। पीठ ने कहा कि लड़की चार दिन तक राष्ट्रीय राजधानी में रहेगी और इस दौरान शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़