कैबिनेट मिनिस्टर बनते ही Chirag Paswan ने दिया बयान, जाने क्या बोले मंत्री

Chirag Paswan
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 10 2024 10:39AM

सिर्फ एक सांसद वाली पार्टी पर प्रधानमंत्री ने इतना भरोसा जताया यह मेरे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री के विश्वास पर ही हम आगे बढ़े और अब राज्य में पांच सीटें जीती हैं। अब जो नई जिम्मेदारी दी गई है उसमें भी अच्छा प्रदर्शन करना है।

लोजपा रामविलास पासवान के अध्यक्ष और हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद चिराग पासवान रविवार को मोदी कैबिनेट में शामिल हो चुके हैं। चिराग पासवान ने 9 जून को केंद्र में मंत्री पद की शपथ ले ली है। चिराग पासवान मोदी कैबिनेट में मंत्री  बन चुके हैं। शपथ लेने के बाद वह काफी खुश तो से ही साथ ही थोड़े भावुक भी दिखे। चिराग पासवान ने अपनी इस पूरी जीत और सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। 

कुछ करो से बातचीत करने के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि यह बड़ी जिम्मेदारी वाला पल है। प्रधानमंत्री ने मुझे पर विश्वास कर मुझे यह जिम्मेदारी दी है। मेरी कोशिश होगी कि इसे पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ निभा सकूं। 

उन्होंने कहा कि पारिवारिक और राजनीतिक तौर पर आए उतार चढ़ाव में वो गुजर चुके हैं। उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि आज से ढाई से 3 साल पहले तक मैं यह तय नहीं कर सकता था कि मैं कहीं से चुनाव लड़ भी सकता हूं। मेरी चुनाव लड़ने का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।

सिर्फ एक सांसद वाली पार्टी पर प्रधानमंत्री ने इतना भरोसा जताया यह मेरे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री के विश्वास पर ही हम आगे बढ़े और अब राज्य में पांच सीटें जीती हैं। अब जो नई जिम्मेदारी दी गई है उसमें भी अच्छा प्रदर्शन करना है। 

चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर इस बार लोकसभा चुनाव में पांच सीटें जीतने में सफल रही। इस जीत के बाद ही चिराग पासवान कैबिनेट मंत्री बन गए हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़