जाति जनगणना को लेकर PM Modi की चिराग पासवान ने की जमकर तारीफ, कांग्रेस और राहुल गांधी पर बरसे

Chirag Paswan
ANI
अंकित सिंह । May 2 2025 12:01PM

पासवान ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी की बात तो छोड़िए, आपके परिवार से तीन प्रधानमंत्री हुए हैं। अगर आप देश में जाति आधारित जनगणना कराना चाहते थे तो आपको पहले ही करवा लेना चाहिए था।

केंद्रीय मंत्री और लोजपा (आरवी) नेता चिराग पासवान ने जाति जनगणना की घोषणा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। पासवान ने इस फैसले का श्रेय लेने के लिए विपक्षी दलों की आलोचना की और कहा कि विपक्ष ने इसे केवल राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जबकि पीएम मोदी ने सही समय पर सही फैसला लिया। उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी इसका श्रेय लेना चाहते हैं और कह रहे हैं कि मेरे दबाव में ऐसा हुआ। आपकी पार्टी की सरकार लंबे समय तक केंद्र में रही। 

इसे भी पढ़ें: BPSC Jobs 2025: बिहार में इंजीनियरों के लिए सहायक अभियंता के पदों पर निकली भर्ती, 28 मई तक करें आवेदन

पासवान ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी की बात तो छोड़िए, आपके परिवार से तीन प्रधानमंत्री हुए हैं। अगर आप देश में जाति आधारित जनगणना कराना चाहते थे तो आपको पहले ही करवा लेना चाहिए था। लेकिन आपने इसे राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया और लोगों की भावनाओं को भड़काने का ही काम किया। आज हमारी सरकार ने इस मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मेरे प्रधानमंत्री सही समय पर सही फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। विपक्ष कह रहा है कि हमने यह फैसला बिहार चुनाव को देखते हुए लिया है, लेकिन अगर यह फैसला चुनाव के नजरिए से लेना होता तो हम यह फैसला लोकसभा चुनाव से पहले ले लेते।

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव को लेकर ओवैसी का बड़ा दावा, सक्रिय रूप से लड़ेंगे, पहले से ज्यादा सीटें जीतेंगे

चिराग पासवान ने कहा कि हमने यह निर्णय लिया है और अभी और काम करना बाकी है। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन पर हमें काम करना है। मेरे प्रधानमंत्री निश्चित रूप से हर वह निर्णय लेंगे जो देश की भावनाओं से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ा और ऐतिहासिक फैसला है और इसके लिए मैं अपनी पार्टी लोक जनशक्ति (रामविलास) की तरफ से अपने प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं। आज मेरे प्रधानमंत्री जी ने हमारी वो मांग पूरी कर दी है जो लंबे समय से लंबित थी। लोग अक्सर कहते थे कि लोजपा और भाजपा दो अलग-अलग रास्ते पर हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़