छत्तीसगढ़ के 'सिनेमा वाले बाबू' नायाब तरीके से छात्रों को दे रहे शिक्षा

Cinema wale babu

कोरिया जिले में शिक्षक अशोक लोधी सिनेमा वाले बाबू के नाम से फेमस हैं। उन्होंने बताया कि इस काम में अलग से पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में शिक्षक अशोक लोधी ने बच्चों को पढ़ाने का एक नायाब तरीका ढूंढा है। जिसके जरिए बच्चे हंसी, खुशी पढ़ाई कर रहे हैं। जहां एक तरफ कोरोना वायरस महामारी के चलते स्कूल-कॉलेज बंद हैं, वहीं अशोक लोधी जैसे शिक्षक बच्चों को उनके मोहल्ले में जा-जाकर पढ़ा रहे हैं। अशोक लोधी की खास बात यह है कि वह अपनी मोटरसाइकिल पर टीवी और स्पीकर के साथ स्कूली बच्चों के लिए मोहल्ला में कक्षाएं आयोजित करते हैं और बच्चों को कार्टून भी दिखाते हैं।

इसे भी पढ़ें: भूपेश बघेल सरकार आदिवासियों को उनके ज़मीन से वंचित करने का कर रही षड्यंत्र: केदार कश्यप

कोरिया जिले में अशोक लोधी सिनेमा वाले बाबू के नाम से फेमस हैं। अशोक लोधी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि इस काम में अलग से पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है। साथ ही साथ स्थानीय प्रशासन भी उन्हें इस काम के लिए प्रोत्साहित किया है।

बता दें कि अशोक लोधी अपनी मोटरसाइकिल पर स्कूल का टीवी फिट किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह अलग-अलग स्थानों पर जाकर बच्चों को पढ़ाकर अपनी जिम्मेदारियों का पालन कर रहे हैं। समाचार एजेंसी को एक छात्र ने बताया कि यह मजेदार अनुभव है।हम एक साथ पढ़ाई करते हैं और कार्टून देखते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़