SC के 6 न्यायाधीश H1N1 से संक्रमित, CJI बोबडे ने टीकाकरण कराने की बात कही

cji-holds-meeting-after-six-sc-judges-get-infected-with-h1n1-virus
[email protected] । Feb 25 2020 3:32PM

सुप्रीम कोर्ट के छह न्यायाधीश एच1एन1 से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद प्रधान न्यायाधीश एस. ए. बोबडे ने मंगलवार को न्यायाधीशों के साथ बैठक की और सुझाव दिया कि वकीलों और अदालत के कर्मियों को इस संक्रमण से बचाने के लिए उनका टीकाकरण करवाया जाए।

नयी दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के छह न्यायाधीश एच1एन1 से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद प्रधान न्यायाधीश एस. ए. बोबडे ने मंगलवार को न्यायाधीशों के साथ बैठक की और सुझाव दिया कि वकीलों और अदालत के कर्मियों को इस संक्रमण से बचाने के लिए उनका टीकाकरण करवाया जाए। यह मुद्दा तब सामने आया जब न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने अदालत कक्ष में अधिवक्ताओं को बताया कि शीर्ष न्यायालय के न्यायाधीशों ने प्रधान न्यायाधीश के साथ बैठक की और विचार किया कि एच1एन1 के प्रसार को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कानून का शासन विश्व के आधुनिक संविधानों की सबसे मूलभूत विशेषता: प्रधान न्यायाधीश

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि बैठक में यह फैसला हुआ कि एहतियाती तौर पर अधिवक्ताओं को एच1एन1 टीकाकरण सेवा उपलब्ध करवाई जाए। इस मुद्दे पर बात करने के लिए बाद में सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट बार संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के कारण प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ निर्धारित समय साढ़े दस बजे के बाद, करीब 11.08 पर बैठ पाई।

All the updates here:

अन्य न्यूज़