जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बादल फटने से अचानक बाढ़ आई, कोई हताहत नहीं

अधिकारियों ने बताया कि सड़क पर भूस्खलन के चलते भारी मात्रा में मिट्टी और मलबा जमा हो गया, जिसे बाद में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों और मशीनरी द्वारा हटा दिया।
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में सोमवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई जिससे पहाड़ी इलाकों में रहने वालों में डर और दहशत फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जिले की पोनी तहसील के मादी गांव में हुई, लेकिन किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
एक आदिवासी ग्रामीण ने बताया, ‘‘विस्फोट जैसी तेज आवाज हुई और कुछ ही देर में हमारे घर पानी में डूब गए।’’ उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह लगभग तीन बजे बादल फटने की घटना हुई। ग्रामीण ने कहा, ‘‘बाढ़ का पानी गांव में घुस गया और हम अपने बच्चों के साथ घरों से ऊपरी इलाकों की ओर भाग गए।’’
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पुष्टि की कि किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि सड़क पर भूस्खलन के चलते भारी मात्रा में मिट्टी और मलबा जमा हो गया, जिसे बाद में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों और मशीनरी द्वारा हटा दिया।
अन्य न्यूज़












