मुख्यमंत्री और भाजपा नेता अपनी बात झूठ से शुरू कर झूठ पर ही खत्‍म करते हैं: अखिलेश

Akhilesh yadav
ANI

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव की सभाओं को राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आजमगढ़ को समाजवादी पार्टी (सपा) की (पिछली) सरकार ने आतंक का गढ़ बना दिया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की डबल इंजन की सरकार ने इसे विकास से जोड़ने का कार्य किया है।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि मुख्‍यमंत्री समेत भाजपा के सभी नेता अपनी बात झूठ से शुरू करते हैं और झूठ पर ही खत्म करते हैं। सपा मुख्यालय से रविवार को जारी बयान में अखिलेश यादव ने दावा किया कि सर्वविदित है कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया और उसी की अगली कड़ी में आजमगढ को प्रदेश की राजधानी लखनऊ और देश की राजधानी नई दिल्ली से जोड़ने के लिए समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी गई थी। 

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ का आरोप, सपा की सरकार ने आजमगढ़ को आतंक का गढ़ बना दिया था

गौरतलब है कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव की सभाओं को राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आजमगढ़ को समाजवादी पार्टी (सपा) की (पिछली) सरकार ने आतंक का गढ़ बना दिया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की डबल इंजन की सरकार ने इसे विकास से जोड़ने का कार्य किया है। योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (काशी) और अपने गृह जिले गोरखपुर के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए अपील की कि निरहुआ को सांसद बनवा दीजिए। आजमगढ़ के विकास में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के प्रयासों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्‍सप्रेस की आधारशिला जुलाई 2018 में रखी और कोरोना काल के बावजूद नवंबर 2021 में उन्होंने इसका लोकार्पण किया और अब आजमगढ़ के लोग दो घंटे में लखनऊ जा सकते हैं। मुख्‍यमंत्री ने अखिलेश यादव पर आजमगढ़ की जनता को धोखा देने, विकास अवरूद्ध करने और अपराधियों का समर्थन करने का भी आरोप लगाया। 

इसे भी पढ़ें: UP में जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से हो रही निगरानी, डिजिटल वॉलिंटियर्स भी तैनात

अपने बयान में सपा प्रमुख ने दावा किया कि समाजवादी सरकार में समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण हुआ, एलाइनमेंट हुआ लेकिन भाजपा सरकार बनने पर काम रोक दिया गया और फिर समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का नाम बदल दिया गया। उन्‍होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने हमेशा आजमगढ़ की उपेक्षा की और बदनाम किया और अब भी भाजपा सरकार धोखा देने से बाज नहीं आ रही है। यादव ने दावा किया कि आजमगढ़ ने हमेशा भाजपा की साम्प्रदायिकता और विकास विरोधी ताकतों को नकारा है और समाजवादियों ने हमेशा आजमगढ़ और पूर्वांचल में विकास और जनता को सम्मान दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी और गलत नीतियों का खामियाजा पूरा प्रदेश और देश भुगत रहा है, भाजपा की धोखे और झूठ की राजनीति ने समाज के हर वर्ग को तबाह कर दिया है

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़