झारखंड उच्च न्यायालय भवन के लिए मुख्यमंत्री ने 148.62 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी

Jharkhand High Court

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड उच्च न्यायालय के धुर्वा में निर्माणाधीन भवन के द्वितीय चरण के निर्माण हेतु करीब 148.62 करोड़ रुपये के खर्च को प्राशासनिक स्वीकृति दे दी है।

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड उच्च न्यायालय के धुर्वा में निर्माणाधीन भवन के द्वितीय चरण के निर्माण हेतु करीब 148.62 करोड़ रुपये के खर्च को प्राशासनिक स्वीकृति दे दी है। आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री सोरेन ने झारखंड उच्च न्यायालय के धुर्वा में निर्माणाधीन भवन के द्वितीय चरण के निर्माण हेतु कुल प्राक्कलित राशि 148,62,01,000/- (एक सौ अड़तालीस करोड़ बासठ लाख एक हजार रुपये) व्यय करने की आज प्राशासनिक स्वीकृति दे दी।

इसे भी पढ़ें: कॉर्पोरेट सेक्टर की नौकरी छोड़, हाईड्रोपोनिक्स खेती से 50 हजार महीना कमा रहे नवीन शर्मा

उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव को शीघ्र ही मंत्रिमंडल की स्वीकृति के लिए रखा जायेगा। कैबिनेट में स्वीकृति के पश्चात द्वितीय चरण का काम शीघ्र पूरा हो जाएगा और माननीय उच्च न्यायालय का कामकाज धुर्वा स्थित नवनिर्मित भवन से शुरू हो जायेगा। राज्य की पूर्ववर्ती रघुवर दास नीत सरकार में 265 करोड़ रुपये की लागत से उच्च न्यायालय भवन के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो चुका था।

इसे भी पढ़ें: लव यू पंजाब आपने कमाल कर दिया - अरविंद केजरीवाल

उसके बाद वर्तमान सरकार ने भवन के लिए 106 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की थी। विज्ञप्ति के अनुसार, फिलहाल स्वीकृत 148 करोड़, 62 लाख रुपये की राशि से बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम, आईटी एवं तकनीकी कार्य, सड़क निर्माण कार्य, लैंड स्केपिंग समेत अन्य कार्य संपन्न किए जायेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़