पंजाब में हफ्ता वसूली होगी बंद, CM भगवंत मान ने एंटी करप्शन हेल्पलाइन का किया ऐलान

CM Bhagwant Mann
निधि अविनाश । Mar 17 2022 4:16PM

सीएम मान ने ट्वीट कर लिखा कि, भगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर, हम एंटी करप्शन हेल्पलाइन नम्बर जारी करेंगे। वो मेरा पर्सनल वॉट्सऐप नंबर होगा। अगर आपसे कोई भी रिश्वत मांगे, उसकी वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग करके मुझे भेज देना। भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब की जनता के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम मान ने ऐलान में कहा है कि, 23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस पर एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। इसके जरिए अब पंजाब की जनता व्हटसेप के जरिए  भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इस ऐलान को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज बहुत बड़ा ऐलान किया है। आज़ादी के 75 साल बाद भी जब एक आम आदमी किसी भी दफ़्तर में अपना काम कराने जाता है तो उससे पैसे मांगे जाते हैं क्योंकि इन सारी पार्टियों की सरकारों ने मिलकर भ्रष्टाचार किया।

इसे भी पढ़ें: जी 23 की बैठक के बाद राहुल गांधी से मिले भूपेंद्र हुड्डा, लगाए जा रहे कयास

सीएम मान ने आगे कहा कि, वह ईमानदार अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ नहीं हैं।लेकिन रिश्वत लेने वालों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम मान ने ट्वीट कर लिखा कि, भगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर, हम एंटी करप्शन हेल्पलाइन नम्बर जारी करेंगे। वो मेरा पर्सनल वॉट्सऐप नंबर होगा। अगर आपसे कोई भी रिश्वत मांगे, उसकी वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग करके मुझे भेज देना। भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ सख्त एक्शन लिया जाएगा। पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा।

गौरतलब है कि, भगवंत मान ने बुधवार को भगत सिंह के गांव खटकर कलां में सीएम के पद की शपथ ली थी। उन्हें पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। इस शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब प्रभारी राघव चड्ढा शामिल हुए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़