CM ने की किसानों से बातचीत, दुविधाओं का इस तरह किया निवारण

CM interacts with farmers, addresses their concerns
[email protected] । Jun 21 2018 6:45PM

वीडियो कानफ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा के किसानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बातचीत करने के कुछ ही घंटे बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी किसानो से वार्ता की

भुवनेश्वर। वीडियो कानफ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा के किसानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बातचीत करने के कुछ ही घंटे बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी किसानो से वार्ता की और उनके समक्ष उत्पन्न चुनौतियों को शीघ्र ही निपटाने का उन्हें भरोसा दिलाया। प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिक से अधिक लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के कार्यक्रम के जरिए कल देश भर के किसानों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की थी।

भुवनेश्वर स्थित उड़ीसा कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय में किसानों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने भी उनके साथ बातचीत की। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके तहत एक पंचायत के दो किसानों को आधुनिक कृषि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद ये किसान आगे अपने अपने संबंधित क्षेत्र के अन्य किसानों को कृषि उत्पादन बढाने का प्रशिक्षण देंगे। मुख्यमंत्री ने किसनों को आश्वासन दिया कि उनके समक्ष जो भी चुनौतियां हैं उन्हें जल्दी ही सुलझाया जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़