खुद की पार्टी बनाकर तेलंगाना की राजनीति में उतर सकती हैं CM जगन मोहन की बहन!

Jagan Mohan sister
अभिनय आकाश । Feb 10 2021 2:26PM

शर्मिला की चाह वाईएसआर के तेलंगाना की राजनीति में एंट्री की है और वो पार्टी का विस्तार चाहती हैं। शर्मिला के इस राय से उनके भाई जगन इत्तेफाक नहीं रखते और उनका मानना है कि इस कदम से पार्टी को नुकसान हो सकता है।

आंध्र प्रदेश की राजनीति एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला ने नई पार्टी बनाने के संकेत दिए हैं। जिसके लिए उन्होंने अपने विश्वासपात्रों और करीबी सहयोगियों से विचार-विमर्श भी शुरू कर दिया है। बता दें कि शर्मिला रेड्डी वाईएसआर कांग्रेस की स्टार प्रचारक रही हैं। लेकिन अब शर्मिला की चाह वाईएसआर के तेलंगाना की राजनीति में एंट्री की है और वो पार्टी का विस्तार चाहती हैं। शर्मिला के इस राय से उनके भाई जगन इत्तेफाक नहीं रखते और उनका मानना है कि इस कदम से पार्टी को नुकसान हो सकता है। जिसके बाद ये ऐसे संकेत मिलने लगे हैं कि शर्मिला नई पार्टी बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद चार से सात फरवरी तक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की करेंगे यात्रा

गौरतलब है कि शर्मिला ने बीते दिनों तेलंगाना में राजन्ना राज्यम लाने के लिए अपना संकल्प व्यक्त किया और अपने पिता के विश्वासपात्रों और करीबी सहयोगियों से विचार-विमर्श शुरू किया। जिसके साथ ही शर्मिला ने नलगोंडा जिले के अपने पिता के समर्थकों से लोटस पाॅन्ड स्थित परिवार के आवास पर भेंट की। आवास पर लगे बैनरों में शर्मिला और उनके पिता राजशेखर रेड्डी की तस्वीरें थी। वहीं जगन मोहन रेड्डी की तस्वीर कहीं नजर नहीं आई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़