मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता आकर्ष कौशल को बधाई दी

Chief Minister Manohar Lal

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की पहली लहर के दौरान लोगों को आर.टी.पी.सी.आर. की रिपोर्ट उपलब्ध नहीं होती थी, इसके लिए आकर्ष कौशल ने करनाल कोविड डॉट कॉम नाम से एक पोर्टल/वेबसाईट तैयार किया, उनका यह प्रोजैक्ट करनाल के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी विस्तारित हुआ। इस वेबसाईट के जरिए कोविड का टेस्ट करवाने वालों को रिपोर्ट स्वयं डाउनलोड करना सुलभ हुआ।

चंडीगढ़ मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने आज करनाल में उनसे मिलने आए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता आकर्ष कौशल व उनके पिता डॉ. गगन कौशल व अन्य परिजनों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आईटी के क्षेत्र में यह एक उत्कृष्ट उपलब्धि रही है। मुख्यमंत्री ने आकर्ष कौशल के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि वे इसी प्रकार भविष्य में भी देश सेवा के लिए कार्य करते रहें।

 

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की पहली लहर के दौरान लोगों को आर.टी.पी.सी.आर. की रिपोर्ट उपलब्ध नहीं होती थी, इसके लिए आकर्ष कौशल ने करनाल कोविड डॉट कॉम नाम से एक पोर्टल/वेबसाईट तैयार किया, उनका यह प्रोजैक्ट करनाल के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी विस्तारित हुआ। इस वेबसाईट के जरिए कोविड का टेस्ट करवाने वालों को रिपोर्ट स्वयं डाउनलोड करना सुलभ हुआ। इसी प्रकार कोविड के दौरान बेड की कमी आ गई थी, इस दौरान आकर्ष ने एक कोविड बिस्तर उपलब्धता डैशबोर्ड बनाया और साथ ही करनाल में होम आईसोलेटिड रोगियों पर नजर रखने के लिए एक ऑनलाईन समाधान बनाया, जिसे कई लोगों की जान बचाने में मदद मिली।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत रोजगार आरक्षण मामला, हरियाणा सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट

इस मौके पर घरौंडा के विधायक श्री हरविन्द्र कल्याण, नीलोखेड़ी के विधायक श्री धर्मपाल गोंदर, आईजी ममता सिंह, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया तथा डा. आरती कौशल, विजय कौशल उपस्थित रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़