हरियाणा में रेल नेटवर्क के विस्तार को लेकर रेल मंत्री से मिले सीएम

Manohar Lal

बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया किइंफ्रास्ट्रक्चर का महत्व बढ़ रहा है चाहे वो रेल का हो या रोड का दिल्ली से हिसार नई रेल लाइन बनाने की बात हुई है, इस रूट पर फ़ास्ट ट्रेन चलेंगी। जिससे हिसार एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी होगी। वहीं ईस्टर्न और या वेस्टर्न दोनों डेडिकेटिड रूट हरियाणा से निकलते हैं उन पर दस नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे

चंडीगढ। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर हरियाणा राज्य की विभिन्न रेल परियोजनाओं के कार्यों व प्रक्रियाओं को गति देने की दिशा में विस्तार से विचार-विमर्श किया।  बाद में मुख्यमंत्री केंद्रीय वन,पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन व श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपिन्दर यादव से भी मिले। मुलाकात के दौरान हरियाणा राज्य की विभिन्न परियोजनाओं व अन्य विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई।

 

इस अवसर पर केन्द्रिय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा केंद्र और हरियाणा में डबल इंजन की सरकार का फ़ायदा हरियाणा को मिल रहा है। और आगे भी मिलता रहेगा । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेल कनेक्टिविटी को लेकर जो विषय मंत्रालय के समक्ष रखे हैं, हमने भी उनका निवारण तारीख़ों के साथ समयबद्ध तरीक़े से करने का आश्वासन दिया है.। हम आगे भी हरियाणा की तरक़्क़ी के लिए रेल कनेक्टिविटी के द्वार खोले रखेंगे ।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में 26 जनवरी तक प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे - शिक्षा मंत्री

बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया किइंफ्रास्ट्रक्चर का महत्व बढ़ रहा है चाहे वो रेल का हो या रोड का दिल्ली से हिसार नई रेल लाइन बनाने की बात हुई है, इस रूट पर फ़ास्ट ट्रेन  चलेंगी। जिससे हिसार एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी होगी। वहीं ईस्टर्न और या वेस्टर्न दोनों डेडिकेटिड रूट हरियाणा से निकलते हैं उन पर दस नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे

इसे भी पढ़ें: वीर बाल दिवस मनाने का निर्णय प्रधानमंत्री का सराहनीय कदम - मनोहर लाल

इसके साथ ही रोहतक की एलिवेटेड रेलवे लाइन के नीचे रोड बनाने पर बात बन गई है। कैथल की एलिवेटेड रेल लाइन पर बात हुई है....जल्द इसका क्च्त् बन जाएगा और हमें परमिशन मिल जाएगी। पृथला और पलवल में भी ज़मीन अधिग्रहित होनी है वो काम भी जल्द शुरू होगा। जितना जल्दी से ये लिंक बनेगा उतना इकोनॉमी कॉरिडोर से जल्द जुड़ेगा। उन्होंने बताया कि भूपिन्दर यादव से मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्य में पीएनजी  और सीएनजी के इस्तेमाल की इंडस्ट्री चलाने के लिए बात हुई, उसके लिए हमने एक साल की छूट मांगी है। जिसके लिए मंत्री जी ने सहमति जताई है

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़