गोवा में IIT परिसर परियोजना का विरोध कर रहे ग्रामीणों से मिले CM सावंत

CM Sawant

सावंत ने उत्तरी गोवा जिले के मेलुआलिम गांव के निवासियों को आश्वासन दिया कि उन्हें विश्वास में लेने के बाद ही इस परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा। सावंत ने कहा, हम 15 लोगों की एक समिति गठित करेंगे जो इस परियोजना पर मुझसे चर्चा करेगी। परियोजना के बारे में स्थानीय लोगों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा।

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को सत्तारी तालुका के एक गांव में उन आदिवासियों से मुलाकात की, जो इलाके में प्रस्तावित आईआईटी परिसर का विरोध कर रहे हैं। सावंत ने उत्तरी गोवा जिले के मेलुआलिम गांव के निवासियों को आश्वासन दिया कि उन्हें विश्वास में लेने के बाद ही इस परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा। सावंत ने कहा, हम 15 लोगों की एक समिति गठित करेंगे जो इस परियोजना पर मुझसे चर्चा करेगी। परियोजना के बारे में स्थानीय लोगों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा। हालांकि, ग्रामीणों ने राज्य सरकार से गांव से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) परिसर परियोजना को स्थानांतरित करने की मांग करते हुए आंदोलन वापस लेने से मना कर दिया। सावंत ने ग्रामीणों को बताया कि राज्य सरकार इस योजना से प्रभावित हो रहे लोगों के पुनर्वास के लिए तैयार है और सरकार लंबे समय से लंबित भूमि स्वामित्व के नियमन को भी तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से ग्रामीणों को लाभ होगा। उन्होंने कहा, हम किसी भी परिस्थिति में इस परियोजना को लेकर लोगों पर दबाव नहीं डालेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़