शिवसेना है NDA की सबसे पुरानी सहयोगी, CM शिंदे ने कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में 2024 में तोड़ देंगे सारे रिकॉर्ड

Shinde
ANI
अभिनय आकाश । Jul 19 2023 1:18PM

शिंदे ने यह भी कहा कि अजित पवार और राकांपा के गठबंधन में शामिल होने से महाराष्ट्र में राजग और मजबूत हुआ है।

नई दिल्ली में भाजपा नीत राजग की एकता बैठक में हिस्सा लेने वाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दोनों दलों के बीच संबंधों की सराहना करते हुए गठबंधन में शिवसेना को सबसे वरिष्ठ सहयोगी बताया। समारोह में कलराज मिश्र और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि हमारा जुड़ाव बहुत आगे तक जाता है। शिंदे ने कार्यक्रम स्थल पर नागालैंड के मुख्यमंत्री और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। शिंदे ने कहा कि 'हमारा गठबंधन वैचारिक और भावनात्मक है, जिससे दोनों पार्टियों के बीच संबंध मजबूत होंगे।'

इसे भी पढ़ें: Breaking : चमोली जिले में नमामि गंगे परियोजना स्थल पर बड़ा हादसा! बिजली का करंट लगने से 10 लोगों के मरने की आशंका

पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए शिंदे ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा और मोदी एक बार फिर सत्ता संभालेंगे। उन्होंने कहा कि 'एनडीए को एक बार फिर बहुमत मिलेगा। मोदी जी ने अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है. आज पूरे विश्व में भारत का सम्मान है। विपक्षी दल जितना अधिक आरोप लगाएंगे, एनडीए उतना ही मजबूत होगा। बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक पर कटाक्ष करते हुए शिंदे ने कहा, 'यहां हमारे पास मजबूत बंधन और वैचारिक समान आधार का गठबंधन है। वहां वे अपना नेता तक तय नहीं कर पा रहे हैं. आत्मविश्वास की कमी वाले सभी विरोधी एक साथ आ गए हैं।' यह मोदी जी की जीत है।

इसे भी पढ़ें: Raghav Chadha ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- 9 सालों में हर मोर्चे पर विफल रहे पीएम, NDA बनाम INDIA होगा लोकसभा चुनाव

शिंदे ने यह भी कहा कि अजित पवार और राकांपा के गठबंधन में शामिल होने से महाराष्ट्र में राजग और मजबूत हुआ है। तब से महाराष्ट्र की स्थिति बदल गई है। हम राज्य में क्लीन स्वीप करेंगे। हमें किसी बात की चिंता नहीं है. हमारे पास 210-मजबूत बहुमत है। 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए नई दिल्ली में मंगलवार को हुई बैठक में 38 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 1990 के दशक में अपने चुनावी आधार का विस्तार करने और क्षेत्रीय सहयोगियों से दोस्ती करने के लिए लॉन्च किया गया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़