CM शिवराज ने की बड़ी घोषणा ,कहा- डिफाल्टर किसानों के कर्ज का ब्याज भरेगी सरकार

Shivraj singh chouhan
सुयश भट्ट । Mar 14 2022 2:10PM

कर्जमाफी के फेर में कई किसानों ने कर्जा जमा नहीं किया। जिससे वो डिफाल्टर हो गए। ऐसे किसानों के कर्जे का ब्याज सरकार भरेगी। उन्होंने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 48 लाख बिजली उपभक्ताओं का बिजली बिल माफ किया जाएगा।

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में छठवें दिन की कार्यवाही जारी है। आज राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपना वक्तव्य दिया है। मुख्यमंत्री ने सदन में घोषणा की है कि डिफाल्टर किसानों के कर्जे का ब्याज सरकार भरेगी।

उन्होंने कहा कि कर्जमाफी के फेर में कई किसानों ने कर्जा जमा नहीं किया। जिससे वो डिफाल्टर हो गए। ऐसे किसानों के कर्जे का ब्याज सरकार भरेगी। उन्होंने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 48 लाख बिजली उपभक्ताओं का बिजली बिल माफ किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:भोपाल में जमात-ए-मुजाहिद्दीन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद हुआ बड़ा खुलासा, जब्त लैपटॉप में मिली कई जानकारी 

उधर मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से मुलाकात हुई थी बोल रहे थे उत्तरप्रदेश, गोवा और उत्तराखंड में बहुत बिजी हूं। लेकिन अब उनके लिए कुछ बचा ही नहीं छिंदवाड़ा में क्या कर रहे हैं यही आ जाते। पहली बार हो रहा है जब राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री बोल रहे है और नेता प्रतिपक्ष गायब है। उन्होंने कहा कि मुझे ताज्जुब हो रहा है जब ट्विटर पर राज्यपाल के अभिभषण का विरोध किया गया।

इसी बीच सीएम शिवराज ने सदन में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अभी भी सबक सीखने को तैयार नहीं है। उत्तरप्रदेश में भाई बहन मिलकर 2 सीट लाए और 379 जगह जमानत जब्त हुई। जिसके बाद तरुण भनोट ने आपत्ति लेते हुए कहा कि जो सदन में नहीं है उनकी बात न करे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़