गोरखपुर में मोहन भागवत से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, जानिए दोनों में क्या हुई बातचीत

CM Yogi Adityanath met Mohan Bhagwat

संघ प्रमुख गोरखपुर में मंगलवार तक रहेंगे। वो 20 और 21 मार्च को संगठन श्रेणी और जागरण श्रेणी की बैठक लेंगे। इसमें प्रांत कार्यकारिणी शामिल होगी। यह बैठक माधव भवन में होगी। मोहन भागवत गोरक्ष प्रांत के कार्यकर्ताओं की बैठक में उनके कार्यों की समीक्षा करेंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को गोरखपुर पहुंचे। उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे मुलाकात की। दोनों की मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली। योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। इससे पहले उनकी मोहन भागवत से मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

गोरखपुर क्यों गए हैं आरएसएस प्रमुख

संघ प्रमुख शनिवार की शाम 4 बजे माधव भवन पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर से निर्धारित शाम 7 बजे माधव भवन पहुंच गए। उन्होंने तकरीबन 40 मिनट तक संघ प्रमुख से बातचीत की। उन्होंने संघ प्रमुख को होली के पावन त्यौहार की बधाई दी। भाजपा की सूबे में बड़ी जीत के लिए आभार व्यक्त किया। 7:40 बजे माधव भवन से सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान कर गए। योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। ऐसे में दोनों की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। कहा जा रहा है कि इस दौरान भागवत और योगी ने सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संघ प्रमुख को शपथ ग्रहण का निमंत्रण भी दिया।

आर एस एस प्रमुख का गोरखपुर में कार्यक्रम

संघ प्रमुख गोरखपुर में मंगलवार तक रहेंगे। वो 20 और 21 मार्च को संगठन श्रेणी और जागरण श्रेणी की बैठक लेंगे। इसमें प्रांत कार्यकारिणी शामिल होगी। यह बैठक माधव भवन में होगी। मोहन भागवत गोरक्ष प्रांत के कार्यकर्ताओं की बैठक में उनके कार्यों की समीक्षा करेंगे। 

वह 22 मार्च की शाम को गुरु गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में संघ एवं विचार परिवार के कार्यकर्ताओं के परिवार के साथ कुटुंब प्रबोधन के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। मंगलवार की शाम 5 बजे गुरु गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरखपुर महानगर इसका आयोजन करेगा। प्रांत प्रचारक सुभाष जी के निर्देशन में प्रांत सह व्यवस्था प्रमुख हरे कृष्ण सिंह, विभाग कार्यवाह आत्मा सिंह एवं भाग बौद्धिक प्रमुख शंकर सिंह जी के नेतृत्व में कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी में लग गए हैं। कार्यक्रम में संस्कार भारती के कलाकारों एवं विद्या भारती के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़