CM योगी का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला, अपराधियों के साथ SP, पैसे लेकर दिए टिकट

CM Yogi
अभिनय आकाश । Jan 18 2022 2:09PM

योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी गठबंधन की जो सूची आई है उस सूची को भी सभी ने देखा है। कैराना में हिन्दू व्यपारियों के पलायन के जिम्मेदार लोगों को टिकट दिया गया है। मुजफ्फरनगर दंगा के आरोपियों को टिकट दिया गया।

सीएम योगी ने जहां एक तरफ अखिलेश पर बदमाशों को शह देने का आरोप लगाया है वहीं दूसरी ओर बीजेपी के प्रचार को और धार देने में भी जुट गए हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला किया है। योगी ने एक सभा में अखिलेश पर कैराना, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर के गुनहगारों को शह देने का आरोप लगाया।  प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने अपराधियों पर लगाम लगाकर लोगों के लिए भय मुक्त वातावरण सुनिश्चित किया है जबकि समाजवादी पार्टी ने अपराधियों से पैसे लेकर उन्हें चुनावी टिकट दिये। 

अपराधियों को टिकट देने से इनका असली चेहरा उजागर

योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी गठबंधन की जो सूची आई है उस सूची को भी सभी ने देखा है। कैराना में हिन्दू व्यपारियों के पलायन के जिम्मेदार लोगों को टिकट दिया गया है। मुजफ्फरनगर दंगा के आरोपियों को टिकट दिया गया। बुलंदशहर और लोनी में पेशेवर हिस्ट्री शीटर और अपराधियों को टिकट देना सपा गठबंधन के चरित्र को उजागर करता है। अपराधियों को टिकट देने से इनका असली चेहरा सामने आया। उन्होंने दिखा दिया है कि प्रदेश को लेकर उनकी क्या मंशा है। 

इसे भी पढ़ें: तो UP में बीजेपी की ये है नई रणनीति, राजभर को काउंटर करेंगे संजय निषाद, सीटों पर बनी सहमति

सीएम योगी ने आज गाजियाबाद के घंटाघर से बीजेपी की प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गाजियाबाद में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने एक अस्पताल में कोविड-​​​​19 रोगियों के इलाज की व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जमीन पर कब्जा करने वालों को दलितों और कमजोर लोगों की जमीन से बेदखल किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़