Uttar Pradesh: CM Yogi बोले- आपका रुपया कब्रिस्तान में नहीं, देश के विकास में खर्च हो रहा है

CM Yogi
ANI
अंकित सिंह । May 24 2024 4:28PM

योगी ने कहा कि प्रदेश में सपा और केंद्र में कांग्रेस के शासन में अयोध्या के रामलला मंदिर और काशी के संकट मोचन मंदिर पर हमले हुए। मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव ने सबसे पहला काम आतंकवादियों के खिलाफ मामले वापस लेने का किया, सौभाग्य से अदालत ने हस्तक्षेप किया।

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा सुरक्षा है, सम्मान है, विकास है, गरीबों का कल्याण है, विरासत है, आस्था का सम्मान है। एक तरफ जहां बीजेपी पीएम मोदी के नेतृत्व में हर काम कर रही है। क्या हमने जाति के आधार पर कुछ किया है? योगी ने कहा कि एक ही मंत्र है 'सबका साथ, सबका विकास'। विपक्ष पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन है। 'जब भी ये गठबंधन होता है दो लड़कों का, ये बड़ा ही अनर्थकारी है'। जब भी उनका गठबंधन बनता है तो आतंकी हमले होते हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'योगी सरकार ने ​माफियाराज को किया खत्म, UP में बोले JP Nadda, PM Modi के नतृत्व में देश कर रहा विकास

योगी ने कहा कि प्रदेश में सपा और केंद्र में कांग्रेस के शासन में अयोध्या के रामलला मंदिर और काशी के संकट मोचन मंदिर पर हमले हुए। मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव ने सबसे पहला काम आतंकवादियों के खिलाफ मामले वापस लेने का किया, सौभाग्य से अदालत ने हस्तक्षेप किया। वही महराजगंज में एक सभा में योगी ने कहा कि अब आपका रुपया कब्रिस्तान में नहीं देश के विकास में खर्च हो रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की जब सरकारें थीं, तब सारा पैसा कब्रिस्तान में लगा देते थे। पहले की सरकारों में चार लोग टोपी पहन कर गरीबों की भूमि कब्जा कर लेते थे। अब ऐसा संभव नहीं है। देश के अंदर मुसलमान धर्म के आधार पर आरक्षण पाने का हकदार नहीं हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 54 दिनों में 170 रैलियों को संबोधित कर चुके हैं CM Yogi, 12 राज्यों का भी किया है दौरा

योगी ने कहा कि कांग्रेस के सहयोगी दल, TMC की सरकार ने पश्चिम बंगाल में OBC का आरक्षण मुसलमानों को दे दिया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो, समाजवादी पार्टी हो, RJD हो या आम आदमी पार्टी हो, इनका गठबंधन 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का विरोधी रहा है। उन्होंने कहा कि महराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोरखपुर में हुए ये विकास कार्य 'विकसित भारत' की आधारशिला बन रहे हैं। उन्होंन कहा कि वनटांगिया गांवों की 18 बस्तियां अकेले महराजगंज में दर-दर की ठोकरें खाती थीं। आज इनको 'रिवेन्यू विलेज' के रूप में मान्यता दे दी गई है। उन्होंने कहा कि पर्सनल लॉ का मतलब है- तालिबानी शासन। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़