CM योगी ने दिखाया UP के विकास का ट्रेलर, 30 महीने का पेश किया रिपोर्ट कार्ड

cm-yogi-shows-up-development-training-30-months-report-card-presented
अभिनय आकाश । Sep 19 2019 3:08PM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने वर्क टीम के रूप में काम करते हुए उत्तर प्रदेश के प्रति बने निगेटिव परसेप्शन को बदला।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का ढाई साल का कार्यकाल पूरा हो गया। तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है। पीएम मोदी ने भी हाल ही में अपने दूसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरे किए और जनता के सामने उनके मंत्री अपने कामकाज कार्ड का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 मार्च 2017 को सूबे की सत्ता की कमान संभालते ही बदलाव के लिए कई बड़े और कड़े फैसले लिए। ढाई साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि गुजरे इन सालों में लोगों का नजरिया बदला है। कामकाज की बदौलत उनकी सरकार ने जनता का विश्वास हासिल किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने वर्क टीम के रूप में काम करते हुए उत्तर प्रदेश के प्रति बने निगेटिव परसेप्शन को बदला। 

सूबे के बदलाव के लिए योगी द्वारा 30 महीने में उठाए 10 बड़े कदम....

  • योगी ने कहा कि जब प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहा था तब हमारी सरकार ने पहली कैबिनेट में किसान कर्ज माफी योजना की शुरुआत की जिसके तहत 86 लाख किसानों के 1 लाख रुपये तक के कर्ज माफ किए।
  • योगी ने कहा कि 12 मेडिकल कॉलेज से बढ़ाकर हम 1 मेडिकल यूनिवर्सिटी, 2 एम्स और 15 नए मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं।
  • स्कूल चलो अभियान के तहत 1.80 करोड़ बच्चों का दाखिला हुआ।
  • शहरों में 24 घंटे और गांवो में 18 घंटे बिजली मिल रही है।
  • बुंदेलखंड में 8384 तालाबों का निर्माण करवाया।
  • 1.18 करोड़ गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत का लाभ मिला। 
  • 73000 करोड़ का गन्ना मूल्य का भुगतान।
  • 1 करोड़ 35 लाख मुफ्त रसोई गैस
  • 2 लाख करोड़ कि निवेश परियोजनाओं पर काम शुरू।
  • 20 हजार करोड़ से डिफेंस कारिडोर शुरूआत।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़