मुख्यमंत्री की अपील तीसरी लहर को रोकने के लिए अधिक से अधिक वॉलेंटियर बनें प्रदेशवासी

Chief Minister's appeal
दिनेश शुक्ल । Jun 3 2021 8:50PM

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना नियंत्रण में है पर अभी चुनौती खत्म नहीं हुई है। कोरोना अनुकूल व्यवहार के पालन के लिए लोगों को जागरूक करना और उसका पालन सुनिश्चित कराना बड़ा दायित्व है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार को मंत्रालय से 'मैं कोरोना वॉलेंटियर' अभियान के अंतर्गत पंजीकृत वॉलेंटियर्स तथा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्राम, वार्ड, जनपद, शहरों और जिलों में जनता के साथ आने तथा क्राइसिस मेनेजमैंट कमेटियों द्वारा जिम्मेदारी लेकर जनता कर्फ्यू में सहयोग करने के परिणाम स्वरूप ही प्रदेश में कोरोना नियंत्रित हो पाया है। ' मैं कोरोना वॉलेंटियर अभियान' भी इस पूरी मुहिम का सशक्त अंग रहा है। कोरोना को नियंत्रित रखने और तीसरी लहर को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर प्रदेशवासियों को इस अभियान से जोड़ना होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स, युवाओं और किशोरों से कोरोना वालेंटियर बनने की अपील की। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने सिंगरौली, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, शहडोल, सतना, ग्वालियर और भोपाल के कोरोना वॉलेंटियर्स से वर्चुअली बातचीत की।

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वॉलेंटियर्स को 15 अगस्त और 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा : मुख्यमंत्री चौहान

मध्य प्रदेश में 'मैं कोरोना वॉलेंटियर' अभियान से  अब तक 1 लाख 19 हजार 730 से अधिक व्यक्ति जुड़े हैं। इनमें से लगभग 61 हजार से अधिक वालेंटियर्स ने वैक्सीनेशन समन्वयक, चिकित्सा सुविधा समन्वयक, मास्क जागरूकता समन्वयक, मोहल्ला टोली संगठन समन्वयक और दान श्रेणी के अंतर्गत प्रतिदिन सक्रिय रहते हुए अपना योगदान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना नियंत्रण में है पर अभी चुनौती खत्म नहीं हुई है। कोरोना अनुकूल व्यवहार के पालन के लिए लोगों को जागरूक करना और उसका पालन सुनिश्चित कराना बड़ा दायित्व है। यह कोरोना वॉलेंटियर्स के बिना संभव नहीं होगा। वालेंटियर्स को अपने गाँव, वार्ड की जिम्मेदारी लेनी होगी। टेस्टिंग,कांटेक्ट ट्रेसिंग, किल कोरोना अभियान लगातार चलते रहेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: अब मध्य प्रदेश का कोई भी जिला रेड जोन में नहीं

उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से ही हम तीसरी लहर को रोक पायेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने 'सागर की अपनी क्षमता लेकिन मानव भी कब थकता है' की पंक्तियों से कोरोना वालेंटियर्स को निरंतर सक्रिय रहने की प्रेरणा दी। मुख्यमंत्री ने सिंगरौली की  सुश्री आरती बंसल, उज्जैन के रूपेश परमार, शहडोल के अंचल श्रीवास्तव, इदौर के प्रखर दुबे, जबलपुर के प्रमोद, सतना की सुश्री कीर्ति दुबे और ग्वालियर के अंशुमन शर्मा  से कोरोना वॉलेंटियर के रूप में उनके अनुभवों को साझा किया। इस दौरान वाणिज्यिक कर, वित्त तथा योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा और जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय कार्यक्रम में उपस्थित थे। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट तथा पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़