गठबंधन की राजनीति आसान बात नहीं होती, इसको ठीक से चलाना कठिन काम है: बीरेंद्र सिंह

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव भाजपा, जजपा गठबंधन के नाम से लड़ा जा रहा है और इसका परिणाम अच्छा ही आएगा।
जींद। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि गठबंधन की राजनीति आसान बात नहीं होती है और इसे ठीक से चलाना एक कठिन काम है। उन्होंने हरियाणा में भाजपा, जजपा गठबंधन पर बोलते हुए कहा, ‘‘गठबंधन की जो राजनीति होती है वह आसान बात नहीं होती इसको परखना, इसको ठीक से चलाना कठिन काम है लेकिन इस परिस्थिति में जब मिलकर चुनाव लड़ रहे है तो सबका एक ही लक्ष्य होना चाहिए चुनाव को कैसे जीता जाये।’’
इसे भी पढ़ें: पराली जलाने से रोकने के लिए पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में SC ने बनाई कमेटी
उन्होंने कहा कि बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव भाजपा, जजपा गठबंधन के नाम से लड़ा जा रहा है और इसका परिणाम अच्छा ही आएगा।
अन्य न्यूज़












