युगांडा के नागरिक के पेट से मिला 8.6 करोड़ रुपये कीमत का कोकीन

Cocaine
ANI

अधिकारी के अनुसार सर्जरी करके उसके पेट से गोलियां निकाली गईं जिनमें 8.66 करोड़ रुपये मूल्य का 886 ग्राम कोकीन मिला। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोके गए युगांडा के एक नागरिक के पेट से गोलियों में 886 ग्राम कोकीन जब्त किया गया है। सीमाशुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि युगांडा का नागरिक 24 और 25 की रात को मुंबई पहुंचा था और पूछताछ के दौरान असहज दिखा जिसके बाद उस पर संदेह बढ़ गया। बाद में मेडिकल जांच में पता चला कि उसने पीले रंग की गोलियां निगल ली हैं।

अधिकारी के अनुसार सर्जरी करके उसके पेट से गोलियां निकाली गईं जिनमें 8.66 करोड़ रुपये मूल्य का 886 ग्राम कोकीन मिला। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़