मतदाता को धमकाने एवं प्रभावित करने वालों को भेंजे जेलः आयुक्त

Commissioner says who threaten and influence voters, sent to jail

मेरठ मंडल के आयुक्त डा. प्रभात कुमार ने अधिकारियों को मतदाताओं को धमकाने या प्रलोभन देने वाले एवं मतदान को प्रभावित करने वालों को जेल भेजने के निर्देश दिए हैं।

मेरठ। मेरठ मंडल के आयुक्त डा. प्रभात कुमार ने अधिकारियों को मतदाताओं को धमकाने या प्रलोभन देने वाले एवं मतदान को प्रभावित करने वालों को जेल भेजने के निर्देश दिए हैं। यहां नगर निकाय चुनाव की तैयारियों की मण्डलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने, शराबबंदी व चुनाव प्रचार तय समय सीमा के अन्दर बंद हो यह सुनिश्चित करने तथा मण्डल में सकुशल, शान्तिपूर्ण व सौहार्द पूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के भी निर्देश दिए गए।

उन्होंने असामाजिक एवं गुण्डा तत्वों पर नजर रखने, छोटी से छोटी घटना को गम्भीरतापूर्वक लेने, जूलूस एवं सभा की अनुमति समय से देने तथा भूमि विवाद को गम्भीरता से लेने के लिए कहा। मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करायें तथा मतदान दलों को समय से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना करें। आयुक्त डा. प्रभात कुमार ने कहा कि मतदान वाले दिन एवं उससे पूर्व सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट चलायमान रहे। छोटी से छोटी घटना पर भी पैनी नजर रखें यह सुनिश्चित करें।

चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वालों व वैमनस्य बढाने व शान्ति भंग करने तथा मतदान को प्रभावित करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाए।  बैठक में अपर आयुक्त आरएन धामा ने बताया कि मण्डल में मेरठ की 13 सहित कुल 36 नगर पंचायते है इस प्रकार मण्डल में कुल 60 निकाय है। मेरठ में नगर निकायों में कुल 316 वार्ड तथा मण्डल में कुल 1257 वार्ड है। नगर निकाय निर्वाचन के लिए मेरठ में 1371 तथा मण्डल में 5105 मतदेय स्थल बनाये जायेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़