ज़ेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह का प्रयास एक बार फिर लाया रंग, गौतमबुद्धनगर के किसानों की लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए समिति का हुआ गठन

CM Yogi
PR Image

धीरेन्द्र सिंह ने गौतमबुद्धनगर में किसानों की समस्याओं के निदान के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर, किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए समिति का गठन किए जाने हेतु एक पत्र प्रेषित भी किया था, जिसपर आदित्यनाथ जी ने तत्काल एक्शन लेते हुए देर रात 03 सदस्यीय समिति का गठन किया गया।

विगत कई माह से जनपद गौतमबुद्धनगर के किसान अपनी समस्याओं के निराकरण को लेकर आंदोलनरत हैं। इसी को देखते हुए ज़ेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गौतमबुद्धनगर में किसानों की समस्याओं के निदान के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात कर, किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए समिति का गठन किए जाने हेतु एक पत्र प्रेषित भी किया था, जिस पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने तत्काल एक्शन लेते हुए, कल देर रात 03 सदस्यीय समिति का गठन किया गया। अब यह समिति किसानों से बातचीत कर, 03 माह में प्रदेश सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस समिति में राजस्व परिषद के अध्यक्ष, मेरठ मंडल की कमिश्नर और गौतमबुद्धनगर के ज़िलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा भी शामिल किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: आयकर विभाग के नवीन भवन का केंद्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman के साथ CM Yogi ने किया लोकार्पण

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात के समय अवगत कराया था कि "जनपद गौतमबुद्धनगर में आए दिन हो रहे धरना प्रदर्शन और किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए एक समिति का शीघ्र गठन किया जाए, जो किसानों से वार्ता कर, जायज़ समस्याओं के निराकरण का रास्ता खोज सकें।" उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के पत्र पर तत्काल कार्रवाई के लिए प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल को आदेशित किया था।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी काशी पहुंचकर 31 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का देंगे हिसाब, 43वें दौरे पर संत रविदास मंदिर में टेकेंगे मत्था और चखेंगे लंगर

किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए 03 सदस्यीय समिति का गठन होने के बाद जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि "विकास की योजनाओं के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरणों ने किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया था, लेकिन तत्कालीन सरकारों की नीतियों की वजह से किसान परेशान था और सड़कों पर अपनी मांगों को मनवाए जाने के लिए संघर्ष कर रहा था। अब मुख्यमंत्री जी द्वारा गठित की गई समिति के माध्यम से, किसानों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जाएगा। मैं इस कदम के लिए प्रदेश के मुखिया को साधुवाद और उनका आभार प्रकट करता हूं।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़