महाराष्ट्र के मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत

complaints-of-evm-in-maharashtra-polling-booths
[email protected] । Apr 11 2019 5:29PM

नागपुर निर्वाचन क्षेत्र में ब्लू डायमंड स्कूल मतदान केंद्र के बाहर एक मतदाता ने कहा कि मतदाता वहां लंबी कतारों में इंतजार कर रहे थे और वहां ईवीएम मशीन ने काम करना बंद कर दिया।

मुंबई। महाराष्ट्र के सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जहां गुरुवार को पहले चरण में मत डाले जा रहे हैं वहां कुछ स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ियों की शिकायत आई हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गोंदिया जिले के भंडारा-गोंडिया निर्वाचन क्षेत्र में वीवीपीएटी मशीनों के काम न करने संबंधी खबरों के बाद निर्वाचन अधिकारी ने वहां कहा कि गड़बड़ी वाली मशीनों को बदला जा रहा है और मतदान बिना किसी देरी के सुगमता से हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: भारत की आत्मा और भविष्य के लिए वोट करें: राहुल गांधी

महाराष्ट्र में बूथ संख्या 127 (गढ़चिरौली-चिमूर निर्वाचन क्षेत्र) और बूथ संख्या 147 (यवतमाल-वाशिम) से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं। भंडारा के जिलाधिकारी शांतनु गोयल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि भंडारा-गोंडिया निर्वाचन क्षेत्र में मतदान बिना किसी बाधा के सुगमतापूर्वक चल रहा है। उन्होंने कहा, “गड़बड़ी वाली मशीन, अगर कोई हैं तो उन्हें 15 मिनट में बदल दिया जा रहा है।”

इसे भी पढ़ें: भारत की आत्मा और भविष्य के लिए वोट करें: राहुल गांधी

नागपुर निर्वाचन क्षेत्र में ब्लू डायमंड स्कूल मतदान केंद्र के बाहर एक मतदाता ने कहा कि मतदाता वहां लंबी कतारों में इंतजार कर रहे थे और वहां ईवीएम मशीन ने काम करना बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि कतार में लगे कुछ लोग लंबे इंतजार की वजह से वापस घर लौट रहे हैं। यवतमाल निर्वाचन क्षेत्र में एक ईवीएम मशीन के काम नहीं करने पर भाजपा-शिवसेना गठबंधन की उम्मीदवार भावना गवली ने निर्वाचन आयोग से इस मतदान केंद्र पर मतदान का समय बढ़ाने का अनुरोध किया। 

कांग्रेस ने महाराष्ट्र के छह लोकसभा क्षेत्रों जहां गुरुवार को मतदान चल रहा है वहां के कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में “गड़बड़ी” से संबंधित 39 शिकायतें निर्वाचन आयोग के समक्ष दर्ज कराई हैं। पार्टी ने यह जानकारी दी। प्रदेश कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि उसने नागपुर में कुछ बूथों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी संबंधी 12 शिकायतें ईमेल के जरिये चुनाव आयोग से की हैं। इसके अलावा चंद्रपुर में आठ, वर्धा में छह और रामटेक में पांच ईवीएम में गड़बड़ी संबंधी शिकायत आयोग से की गई है।पार्टी ने यवतमाल-वाशिम और गढ़चिरौली-चिमूर सीटों पर भी ऐसी ही गड़बड़ी की चार-चार शिकायतें की हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़