कहीं रियायत और कहीं पर सख्ती, ऐसी होगी लॉकडाउन 2.0 की रूप-रेखा, पीएम मोदी आज कर सकते हैं ऐलान

lockdown
अभिनया आकाश । Apr 13 2020 9:08AM

मंत्रीमंडल समूह ने इसको लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है। हॉटस्पॉट्स पर कड़ाई रहेगी। वहीं कुछ जगहें जहां कोरोना के मामले नहीं पाए गए हैं वहां पर थोड़ी ढील मिल सकती है।

लॉकडाउन-1 की अवधी कल खत्म हो रही है। कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए या नहीं इसको लेकर मंथन जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आज पीएम मोदी देश को एक बार फिर से संबोधित कर सकते हैं। केंद्र सरकार के फैसले से इतर महाराष्ट्र, उत्तराखंड, तेलंगाना, ओडिशा समेत कई राज्यों ने लॉकडाउन की मियाद पहले ही 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। वहीं देश के बाकी हिस्सों में कब और कैसे होगा लॉकडाउन इसका ऐलान पीएम मोदी करेंगे और इसकी संभावना प्रबल है कि ये ऐलान आज शाम को ही होगा।बता दें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की अवधी बढ़ाने की बात पीएम मोदी संग बैठक में कही थी। 

इसे भी पढ़ें: अमरिंदर सिंह ने पंजाब के लोगों से की अपील, कहा- वैशाखी के मौके पर अपने घरों से बाहर नहीं निकलें

ऐसी हो सकती है रूप-रेखा

मंत्रीमंडल समूह ने इसको लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है। हॉटस्पॉट्स पर कड़ाई रहेगी। वहीं कुछ जगहें जहां कोरोना के मामले नहीं पाए गए हैं वहां पर थोड़ी ढील मिल सकती है। 

राज्य संक्रमण के आधार पर तीन जोन रेड, ऑरेंज व ग्रीन तय करेंगे।

डीएम-एसपी अधिक जवाबदेह होंगे, श्रमिकों के पलायन जैसे हालात पर सीधे जिम्मेदार होंगे।

बैंक-एटीएम समेत पहले से तय आवश्यक सेवाएं लॉकडाउन से मुक्त रहेंगी।

लॉकडाउन व सामाजिक दूरी के लिए सख्ती जारी रहेगी।

क्लस्टर कंटेंमेंट से हॉटस्पॉट्स पर संक्रमण रहित होंगे।

इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में कोविड-19 के संदिग्ध रोगी ने सातवीं मंजिल से कूदकर जान दी

कुछ सेक्टरों में मिलेगी ढील

भारत सरकार उद्योग, निर्माण और कृषि से जुड़े कई सेक्टर में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कामकाज शुरू करने का फैसला कर सकती है। इलेक्ट्रिकल्स और दूरसंचार उपकरण जैसे क्षेत्रों में एहतियाती उपायों के साथ सीमित स्तर पर काम शुरू करने की अनुमति मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: पुलिस चौकी पर RSS कार्यकर्ताओं की तैनाती की तस्वीरों को लेकर हुआ विवाद

कृषि क्षेत्र के मद्देनजर 

वैशाखी के साथ ही देश में आज से खेती का सीजन शुरू हो गया। सरकार इसको ध्यान में रखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेन, बस सर्विस की सुविधा को शुरू कर सकती है। ताकि, फसल कटाई की सुविधा को शुरू किया जा सके और किसानों को भारी नुकसान ना उठाना पड़े।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़