कांग्रेस पर BJP का पलटवार, कहा- सिर्फ एक ही परिवार की रक्षा की

Cong reserved democracy as right of only one famil, says Patra
[email protected] । Jul 9 2018 7:55PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस की एक टिप्पणी को लेकर उस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि विपक्षी पार्टी ने केवल एक परिवार के अधिकारों की रक्षा की।

पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस की एक टिप्पणी को लेकर उस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि विपक्षी पार्टी ने केवल एक परिवार के अधिकारों की रक्षा की। गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल दावा करते हुए कहा था कि एक चायवाला प्रधानमंत्री बन सका क्योंकि कांग्रेस ने लोकतंत्र को अक्षुण्ण रखा। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए आज आरोप लगाया कि कांग्रेस ने केवल एक परिवार के अधिकारों की रक्षा की।

पात्रा ने कहा कि खड़गे जी, आपने लोकतंत्र को संरक्षित नहीं किया। आपने इसे केवल एक परिवार के अधिकार के रूप में इसे आरक्षित किया। कांग्रेस ने लोकतंत्र को एक परिवार के विरासत के रूप में लिया। सबसे पहले, नेहरू, तब इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और अब राहुल गांधी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने केवल एक परिवार को बढ़ावा देने के लिए संरक्षण की नीति का पालन किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़