कांग्रेस ने कैप्टन को उनके ही घर में दी मात, अपने वफादार को नहीं दिला पाए मेयर की कुर्सी

 Capt. Amarinder singh

यह कांग्रेस के लिए एक बड़ी जीत है अमरिंदर को उनके ही घर में मात देने से कांग्रेस का मनोबल सातवें आसमान पर होगा। बिट्टू के सस्पेंड होने पर कैप्टन ने कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव खारिज हुआ है और वो इस मुद्दे पर हाई कोर्ट का रुख करेंगे।

पंजाब में सीएम की कुर्सी हाथ से जाने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह को पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। कैप्टन की हार अपने ही घर पटियाला में हुई है।अमरिंदर सिंह अपने वफादार और पटियाला के  मेयर संजीव बिट्टू को जीत नहीं दिला पाए।  बिट्टू विश्वास मत हासिल करने में नाकाम रहे। उनके पक्ष में 25 वोट जबकि,उनके खिलाफ 35 वोट पड़े। सदन की कुल संख्या 60 पार्षदों की है।

इसे भी पढ़ें: सिद्धू ने फिर चन्नी सरकार को घेरा, बोले- ड्रग्स रिपोर्ट नहीं जारी की तो मैं भूख हड़ताल करूंगा

बिट्टू को अब मेयर पद से सस्पेंड कर दिया गया है और डिप्टी सीनियर मेयर योगिंदर एस  योगी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के गढ़ में  सियासी नाटक भी खूब देखने को मिला। मेयर संजीव बिट्टू  के खिलाफ  बगावत भी हुई।  और इस बगावत के पीछे का चेहरा ब्रह्मा महिंद्रा को बताया जा रहा है। जिन्होंने संजीव बिट्टू को मेयर पद से हटाने की भरपूर कोशिश की और सफल हुए।

इसे भी पढ़ें: बादलों को पंजाब और यहाँ के लोगों के खिलाफ किए गए गुनाहों की कीमत चुकानी पड़ेगी

यह कांग्रेस के लिए एक बड़ी जीत है अमरिंदर को उनके ही घर में मात देने से कांग्रेस का मनोबल सातवें आसमान पर होगा। बिट्टू के सस्पेंड होने पर कैप्टन ने कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव खारिज हुआ है और वो इस मुद्दे पर हाई कोर्ट का रुख करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़