कांग्रेस ने बीमा क्षेत्र में FDI बढ़ाने पर पुनर्विचार करने की मांग की, भाजपा ने देशहित में बताया

Congress

भाजपा ने बीमा संशोधन विधेयक को देशहित में लाया गया सुधारवादी कदम करार देते हुए कहा कि इससे देश में गरीबों सहित अधिक से अधिक लोगों को बीमा कवर के दायरे में लाने में मदद मिलेगी।

नयी दिल्ली। कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी सदस्यों ने बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा 49 से बढ़ाकर 74 फीसदी किए जाने के प्रावधाने वाले विधेयक का सोमवार को लोकसभा में विरोध करते हुए कहा कि सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए और सभी पक्षकारों के साथ व्यापक विचार विमर्श करने के बाद समग्र विधेयक लाना चाहिए। वहीं, भाजपा ने बीमा संशोधन विधेयक को देशहित में लाया गया सुधारवादी कदम करार देते हुए कहा कि इससे देश में गरीबों सहित अधिक से अधिक लोगों को बीमा कवर के दायरे में लाने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल व डीज़ल की बढ़ती कीमतों पर बोले राहुुल, लोगों की जेब से जबरन पैसा निकाल रही सरकार

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में ‘बीमा (संशोधन) विधेयक, 2021’ पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘2008 में जब फीडीआई को बढ़ाने का विधेयक लाया गया था तो उस वक्त स्थायी समिति की ने अनुशंसा की थी कि एफडीआई की सीमा को नहीं बढ़ाया जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘2014 में भाजपा सरकार बनने के बाद बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा को 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी कर दिया गया। इसका जवाब दिया जाना चाहिए कि विपक्ष में रहने के दौरान भाजपा ने 10 वर्षों तक इसका विरोध क्यों किया?’’ उन्होंने कहा कि 2008 में जब दुनिया आर्थिक मंदी का सामना कर रही थी तो भारत से मजबूती से खड़ा रहा तो इसकी मुख्य वजह बैंकिंग क्षेत्र और बीमा क्षेत्र का काफी हद तक सरकार के अधीन रहना था। उन्होंने दावा किया कि यह देखने में एक सामान्य विधेयक है, लेकिन इसका असर व्यापक रूप से प्रतिकूल असर हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, BJP ने असम में शांति और विकास सुनिश्चित किया

उन्होंने कहा, ‘‘ सरकार से आग्रह है कि वह बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा बढ़ाने के इस फैसले पर पुनर्विचार करे।’’ चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के जगदंबिका पाल ने कहा कि यह विधेयक बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा बढ़ाने के साथ ही देश के हितों की रक्षा के प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी की सुरक्षा और विश्वस्नीयता को बढ़ाना भी सुनिश्चित किया जा रहा है। पाल ने कहा, ‘‘ इसके माधयम से विदेशी निवेश आयेगा, लेकिन संबंधित बीमा कंपनियां अपनी परिसंपत्तियां भारत में ही रखेंगी... यह विधेयक देश और निवेश दोनों के हित में है।’’ भाजपा सांसद ने कहा कि इस विधेयक का उद्देश्य है कि भारत के अधिक से अधिक लोगों को बीमा कवर के दायरे में लाना है और ऐसे में इसको सर्वसम्मति से पारित किया जाना चाहिए।’’ कांग्रेस के जसवीर सिंह गिल ने कहा कि इस विधेयक को संसद की स्थायी समिति को भेजा जाना चाहिए और विभिन्न पक्षकारों के साथ व्यापक चर्चा के बाद एक समग्र विधेयक लाना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़