लालू के समर्थन में कांग्रेस, प्रियंका बोलीं- भाजपा के सामने नहीं झुकने के चलते उन पर हो रहा हमला

Priyanka gandhi
अंकित सिंह । Feb 18 2022 3:42PM

अपने ट्वीट में प्रियंका ने लिखा कि भाजपा की राजनीति का ये अहम पहलू है कि जो भी उनके सामने झुकता नहीं है, उसको हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है। लालू प्रसाद यादव जी पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जा रहा है। मुझे आशा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।

भले ही हाल के दिनों में बिहार विधान परिषद के चुनाव को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच तनातनी देखने को मिली। लेकिन कांग्रेस आलाकमान और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के रिश्ते अभी भी अच्छे हैं। हाल में ही लालू प्रसाद यादव को एक चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिया गया है। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने का निर्देश दिया था। लालू प्रसाद यादव के सजा पर सुनवाई 21 फरवरी को होगी। इन सबके बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लालू के समर्थन में एक ट्वीट किया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा की राजनीति के सामने नहीं झुकने के कारण बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर हमला किया जा रहा है। इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव ने उम्मीद जताई कि लालू प्रसाद को न्याय मिलेगा।

अपने ट्वीट में प्रियंका ने लिखा कि भाजपा की राजनीति का ये अहम पहलू है कि जो भी उनके सामने झुकता नहीं है, उसको हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है। लालू प्रसाद यादव जी पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जा रहा है। मुझे आशा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। आपको बता दें कि सीबीआई की विशेष अदालत ने सुबह डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले आरसी 47ए/96 में लालू प्रसाद यादव समेत 41 आरोपियों को मंगलवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत दोषी करार देते हुए जेल भेजने का निर्देश दिया था तथा इनकी सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए अब 21 फरवरी की तिथि निर्धारित की है।

इसे भी पढ़ें: चन्नी के 'बिहार-यूपी के भैया' वाले बयान पर हंगामा जारी, भाजपा नेताओं ने साधा पंजाब के सीएम पर निशाना

हालांकि, बिहार में राजद और कांग्रेस के बीच रिश्ते अच्छे नहीं है। 2021 में हुए विधानसभा के दो उपचुनाव के लिए दोनों दलों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी। कांग्रेस ने भी दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और राजद ने भी। लेकिन जिस तरीके से प्रियंका गांधी ने लालू प्रसाद यादव को लेकर ट्वीट किया है उससे साफ जाहिर होता है कि फिलहाल राजद और कांग्रेस के बीच सब कुछ ठीक है। दूसरी ओर लालू प्रसाद के छोटे पुत्र और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जोर दिया कि उनके पिता जनता की अदालत में कभी दोषी नहीं थे। लालू प्रसाद के राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर देखे जा रहे तेजस्वी ने अदालत का फैसला आने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उनके पिता को गरीबों का नेता होने के कारण निशाना बनाया जा रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़